बंगाल की खाड़ी पर डिप्रेशन कहाँ होगी भारी बारिश? मौसम विशेषज्ञ देवेन्द्र त्रिपाठी के अनुसार, उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का प्रकोप जारी है। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई शहरों में दिन का तापमान सामान्य से काफी नीचे गिर गया है, जिससे ‘कोल्ड डे’ जैसी स्थिति बनी हुई है। दिल्ली में इस सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया है, और मैदानी इलाकों में घने कोहरे की वजह से धूप का असर कम होने के कारण गलन काफी बढ़ गई है।
मौसम में इस बड़े बदलाव का मुख्य कारण उत्तर-पश्चिमी शुष्क हवाओं और दक्षिण से आने वाली नमी वाली हवाओं का मिलना है। इस मेल की वजह से आसमान में सतह से ऊपर कोहरे की एक मोटी परत बनी हुई है, जो दोपहर तक टिकी रहती है। देवेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि जब तक यह कोहरा नहीं हटता और सीधी धूप नहीं पहुंचती, तब तक दिन के तापमान में सुधार की संभावना कम है। पहाड़ी राज्यों जैसे उत्तराखंड में भी पाला पड़ने की चेतावनी दी गई है।















